कटोरिया बाजार में टोटो, ऑटो व अन्य वाहनों की अवैध पार्किंग से जाम की समस्या हुई गंभीर

कटोरिया बाजार में शहरों की तरह प्रतिदिन जाम लगने की समस्या अब आम हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:19 PM

कटोरिया. कटोरिया बाजार में शहरों की तरह प्रतिदिन जाम लगने की समस्या अब आम हो चुकी है. लेकिन इस गंभीर समस्या के निदान की दिशा में अब तक किसी भी जनप्रतिनिधियों या विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई है. जिस कारण प्रतिदिन स्थानीय बाजार के अलावा कटोरिया बाजार से होकर गुजरने वाले सभी वाहन पर सवार यात्रियों एवं सुदूरवर्ती इलाकों से खरीदारी को लेकर बाजार पहुंचने वाले लोगों को झेलना पड़ रहा है. कटोरिया बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या का मुख्य कारण सड़क किनारे जगह-जगह टोटो, टॉटो, बाइक, तिपहिया व चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग करना है. जिससे हमेशा जाम के दौरान दुर्घटना भी घटित होने की संभावना प्रबल हो जाती है. कटोरिया बाजार के देवघर रोड, सुईया रोड, बांका रोड या थाना रोड में वाहनों का स्टैंड या पार्किंग की कोई भी व्यवस्था नहीं है. जिस कारण वाहन चालक अपनी मनमर्जी के अनुसार जहां-तहां पार्किंग कर यात्रियों को वाहन पर बैठाने या उतारने का कार्य करने लगते हैं. इस विकट परिस्थिति में उक्त वाहनों के पीछे अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. बाजार की मुख्य सड़कों पर रूक-रूक कर लगने वाली जाम में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा एंबुलैंस से अस्पताल या उच्च चिकित्सा संस्थान जाने वाले मरीजों, ऑफिस जाने वाले पदाधिकारियों, ट्रेन, बैंक या ब्लॉक जाने वाले आमलोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यदि बाजार में दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग एवं बस स्टैंड की सुदृढ व्यवस्था हो जाय, तो कटोरिया बाजार को जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति भी मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version