धोरैया व धनकुंड थाना में लगा जनता दरबार, आये पांच मामले

भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर धोरैया व धनकुंड थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:44 PM

धोरैया . भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर धोरैया व धनकुंड थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया. धोरैया थाना में सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह, एसआइ छोटू कुमार तथा धनकुंड थाना में प्रभारी सीआइ संजय कुमार एवं थानाध्यक्ष मंटू कुमार जनता दरबार में शामिल हुए. सीओ ने बताया कि धोरैया थाना में चार आवेदन प्राप्त हुए. प्राप्त सभी आवेदनों सहित पूर्व के भी लंबित एक मामले का निष्पादन किया गया. वहीं धनकुंड थाना में मात्र एक आवेदन प्राप्त हुआ. प्राप्त आवेदन के अलावा यहां भी लंबित एक मामले का निष्पादन किया गया.

बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार,

थाना परिसर में भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी विकास कुमार, थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित किया गया. इसमें पांच फरियादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इसमें दोनों पक्षों की उपस्थिति में चार मामले का मौके पर निष्पादन कर दिया गया. जबकि शेष मामले में एक पक्ष के ही उपस्थित रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version