बीपीएससी की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर जनसुराज ने किया फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

बीपीएससी की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर जनसुराज ने किया फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:02 PM

अमरपुर. बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के बाद पटना में अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज एवं गांधी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को शहर के गोला चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. जिनका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजाता वैद्य ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री व पटना प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इसके पूर्व पार्टी के संस्थापक सदस्यों द्वारा बंगाली टोला से शहर में पैदल मार्च करते हुये मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीपीएससी छात्रों के हित में जनसुराज आरपार की लड़ाई लड़ेगी. जब तक राज्य सरकार पुन बीपीएससी की परीक्षा को लेकर छात्रों से सीधी बात नहीं करती है तो हमारे नेता का अनशन जारी रहेगा. वहीं पार्टी के प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य पंकज दास ने कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र की जगह लाठीतंत्र का प्रयोग कर रही है. छात्रों के हित में पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रशांत किशोर का अनशन जारी है. वहीं राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर है, लेकिन जनता सब देख रही है. आगामी विस चुनाव में जनता माकुल जबाव देगी. मौके पर प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ ललन शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सदानंद सिंह, अरविंद ईश्वर, अजीत कुमार उर्फ गोपाल जी, महिप कुमार सिंह, राहुल यादव, पंकज यादव, विजय शर्मा सहित दर्जनों जनसुराजी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version