10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया व जयपुर थाना कैंपस में जनता दरबार का हुआ आयोजन

डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा सत्यप्रकाश के संयुक्त निर्देश पर शनिवार को कटोरिया थाना व जयपुर थाना कैंपस में जनता दरबार का आयोजन हुआ.

कटोरिया/जयपुर. डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा सत्यप्रकाश के संयुक्त निर्देश पर शनिवार को कटोरिया थाना व जयपुर थाना कैंपस में जनता दरबार का आयोजन हुआ. जिसमें थाना व अंचल से पहुंचे पदाधिकारियों व कर्मियों ने जमीन विवाद को लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी. फिर दोनों पक्षों के दस्तावेजों का अवलोकन कर एवं दावा-आपत्ति की सुनवाई करके मामलों को निष्पादित किया गया. वहीं जयपुर थाना में कुल पांच मामलों में सुनवाई हुई, जिसमें एक मामले का निष्पादन हुआ. कटोरिया थाना परिसर में शनिवार को छह फरियादियों ने जमीनी विवाद को लेकर आवेदन जमा किये. सुनवाई के क्रम में सभी छह मामलों को निष्पादित कर दिया गया. इस मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अनि जितेंद्र कुमार सिंह, नीतीश कुमार, सीआई सुनील कुमार चंद्रवंशी, कार्यपालक सहायक सतीश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जयपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को निवारण को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया हुआ. जिसमें कुल पांच मामलों पर सुनवाई हुई. जिसमें एक मामले को सुनवाई के उपरांत निष्पादित किया गया. क्षेत्र के शिरूरायडीह गांव के नरेश चौधरी बनाम धर्मेंद्र सिंह के बीच केबाला जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सुनवाई व दोनों पक्षों के बीच सहमित के बाद मामले का निष्पादन हुआ. इस मौके पर सीआई पंकज कुमार, कर्मचारी मुकेश कुमार, उप मुखिया प्रमोद यादव, पूर्व मुखिया हरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें