जयपुर थाना में जनता दरबार कर हुआ आयोजन
जयपुर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में भूमि विवाद को निवारण को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया.
जयपुर. जयपुर थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में भूमि विवाद को निवारण को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दो नए मामला आए. इनमें सुनवाई के उपरांत दो मामलों का निष्पादन भी किया गया. थाना में कुल सात मामले लंबित रह गए, जिन्हें जांच के बाद निष्पादित किया जाएगा. इस मौके पर सीआई पंकज कुमार, कर्मचारी मुकेश कुमार, थाना मैनेजर मो यूनूष आदि मौजूद थे.
चांदन थाना में आए तीन नये मामले
चांदन. जमीन संबंधी विवाद को लेकर चांदन थाना परिसर में शनिवार को सीओ रविकांत कुमार व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जमीन संबंधी विवाद को लेकर तीन नये आवेदन प्राप्त हुए. पुराने मामलों पर सुनवाई करते हुए मामला सक्षम न्यायालय ने चलने के कारण उक्त मामले का निष्पादन कर दिया गया. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार, चौकीदार विनोद राय मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है