अमरपुर. अमरपुर के खेमीचक गांव स्थित जीविका कार्यालय में सोमवार को जीविका समूह के सदस्यों ने महगामा गांव के सीएम बीबी परवीन पर 33 लाख रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. जिससे करीब दो घंटा तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सभी जीविका दीदी महगामा गांव की थी. हालांकि स्थिति को देखते हुये जीविका बीपीएम चंचला कुमारी ने आक्रोशित जीविका दीदी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. मौके पर प्रदर्शनकारी बीबी बानो, निशरत बानो, बीबी नुरजहां, किसवरी बेगम, बीबी हुसना, बीबी नुसरत, बीबी जुलेखा, बीबी लाडली, बीबी रोशनी आदि ने बताया कि जीविका समूह के द्वारा गांव में चौदह समूह संचालित है. जिसमें सीएम बीबी परवीन ने जीविका कार्यालय व यूको बैंक मकदुमा शाखा के कर्मियों की मिली भगत से गांव की महिलाओं को समूह में जोड़कर उनके नाम से करीब 33 लाख रूपये की निकासी कर आपस में बंदरबांट कर लिया. मामले की खुलासा तब हुआ जब बैंक के द्वारा समूह के सदस्यों के खाते में जमा राशि को काट लिया और सदस्यों को बैंक के द्वारा पैसा जमा करने का नोटिस जारी किया गया. बैंक के द्वारा किसी महिला को 3 लाख, किसी को 7 तो किसी को 2 लाख रुपये बकाया का नोटिस भेजा गया. बैंक के द्वारा भेजे गये नोटिस के बाद जीविका सदस्यों में खलबली मच गयी है. सभी का साफ कहना है कि जब पैसा लिया ही नही तो जमा करने का नोटिस कैसे आया. गांव के बीबी बानो ने बताया कि उसे बैंक से 3 लाख, बीबी नुसरत बानो को 22 हजार, बीबी नूरजहां को 2.50 लाख व किसबरी बेगम, बीबी उमरत, बीबी लाडली, बीबी रौशनी सहित अन्य समूह के सदस्यों को करीब 33 लाख रुपये जमा करने का नोटिस प्राप्त हुआ है. इस मामले में जब सीएम बीबी परवीन से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि किसी को कुछ नहीं होगा, तुम्हारा पैसा वापस हो जायेगा. कई जीविका दीदी ने नाम नहीं छापने पर बताया कि जीविका के द्वारा सभी कार्य कागजों पर ही हो रही है. कोई भी समूह एक प्रतिशत भी उत्पाद नही कर रही है. मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कहते है बीपीएम महगामा गांव में जीविका की 14 समूह संचालित है. सभी समूह को युको बैंक शाखा मकदुमा के द्वारा ऋण स्वीकृत हुआ था. 14 समूह की देखरेख के लिए महगामा गांव की बीबी परवीन को सीएम पद पर प्रतिनियुक्ति की गयी. लेकिन समूह की सीएम ने समूह के नाम पर बैंक से ऋण लेकर अपने निजी कार्य में खर्च कर दिया. मामले को लेकर नोटिस भेजा गया है. मामले की जांच में दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चंचला कुमारी, बीपीएम, जीविका अमरपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है