शंभुगंज में जीविका समूह की बैठक
प्रखंड क्षेत्र की छतहार पंचायत अंतर्गत टीना गांव में जीविका के तारा समूह, सीता समूह, लक्ष्मी समूह, सूरज समूह, अंजनी समूह और आकाश समूह के सदस्यों की बैठक हुई.
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र की छतहार पंचायत अंतर्गत टीना गांव में जीविका के तारा समूह, सीता समूह, लक्ष्मी समूह, सूरज समूह, अंजनी समूह और आकाश समूह के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मुखिया अनिता मिश्र सहित अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बैठक में पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो सुष्मिता सिन्हा द्वारा उपस्थित सभी जीविका दीदीयों को स्वरोजगार से संबंधित बातों पर चर्चा की गई. दीदी को लघु उद्योग जैसे पापड़ उद्योग, अगरबत्ती, सेवेई, तिलबड़ी बनाने आदि के संबंध में जानकारी दी गयी. मुखिया ने कहा कि कुटीर उद्योग लगाने से दीदी को स्वरोजगार मिलेगा और अपनी बेरोजगारी मिटा सकेंगे. मुखिया जी द्वारा सभी दीदियों को ग्राम सभा में भाग लेने को लेकर आमंत्रण दिया गया और अपनी – अपनी समस्याओं को ग्राम सभा में रखने को कहा गया. इस मौके पर जीविका के सीसी हिमांशु कुमार, एमबीके सविता देवी, सीएफ अजय कुमार यादव, सीएम नीतु देवी, अध्यक्ष उषा देवी, ज्योति मिश्रा, हिना देवी, पुनम देवी, बेबी देवी, चन्दना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है