अज्ञात चोरों ने 90 हजारर नगद समेत ढाई लाख के आभूषण की चोरी की
एसडीपीओ कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर हुई घटना
बौंसी. एसडीपीओ कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना में नगद 90 हजार रुपए सहित करीब ढाई लाख के आभूषण, एलसीडी टीवी सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली. घटना रविवार रात्रि की है. बताया जाता है कि मेला मैदान समीप मीना बाजार कॉलोनी स्थित मनोज चौधरी के सूने पड़े घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. बताया जाता है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने किरायेदार सदानंद सिंह के दरवाजे को बाहर से डंडा और रस्सियों के सहारे बंद कर दिया था. इसके बाद दीवार बांधकर चोर घर में प्रवेश कर गये और चोरी की इस वारदात को अंजाम देने का काम किया. बताया जाता है कि गृह स्वामी की पत्नी और पुत्री घूमने के लिए उज्जैन गयी है. जबकि पुत्र अमित गोड्डा स्थित अडानी में कार्य करते हैं. वह अपनी पत्नी के साथ झारखंड के गोड्डा में ही रहते हैं. सुबह में किरायेदार के द्वारा घटना की जानकारी मकान मालिक को दी गयी. जिसके बाद मकान मालिक के द्वारा घर पहुंच कर मामले की पड़ताल की गयी है. तत्काल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिसकर्मी द्वारा घटनास्थल की जांच की गयी. पीड़ित परिवार ने बताया कि थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा भी आकर मामले की पड़ताल की गयी है और मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जल्द चोरों की गिरफ्तारी की बात कही है. मकान मालिक ने बताया कि नीचे के फ्लोर में एक किरायेदार रहते हैं. जबकि ऊपरी फ्लोर पर वह लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं. अज्ञात चोरों के द्वारा प्रथम फ्लोर में प्रवेश कर अलमीरा के ताले को तोड़ तोड़कर नगद रुपये, जेवरात के साथ-साथ टीवी, नए बर्तन, कीमती सामान के साथ अन्य सामग्री की चोरी कर ली गयी है. चोरी की इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग सहमे हुए हैं. इस मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने बताया कि इंस्पेक्टर के साथ-साथ थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जल्द मामले का पता लगा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है