आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए जाॅब मेला 20 को
आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए जाॅब मेला 20 को
बांका. आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए लीला दीप राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर में बड़े स्तर का जाॅब कैंप मेला का आयोजन हो रहा है. इस संबंध में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांका के प्राचार्य शाश्वत ने बताया कि निदेशालय स्तर भागलपुर सहित पांच संस्थानों में इस मेले का आयोजन हो रहा है. बांका सहित आसपास जिले के अभ्यर्थियों के लिए यह मेला दिनांक 20 जनवरी को भागलपुर के बरारी स्थित लीला दीप नारायण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर में लगाया जा रहा है. आगे बताया कि टाटा टेक्नोलाॅजी के सहयोग से देश के प्रतिष्ठित कंपनी लाइव गार्ड एनर्जी टेक्नोलाॅजी लिमिटेड, सोना बीएलडब्लू प्रिसिशन फाॅगिंग्स लिमिटेड, माहले आनंद फिल्टर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, हेवल्स इंडिया लिमिटेड, श्रीमुखा प्रिसिशन टेक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड, टाटा पैंसेंजर इलेक्ट्रिक मोबाइलिटी लिमिटेड, हीरो लिमिटेड इत्यादि कंपनी प्रमुख रुप से शामिल होगी. आईटीआई पास आउट अभ्यर्थियों को इस मेला में भाग लेने से पूर्व 14 जनवरी तक गूगल फार्म भरना है जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांका स्तर से भरने में अभ्यर्थी सहायता ले सकते हैं. साथ ही कहा कि अभ्यर्थियों को जाॅब मेला में दसवीं बोर्ड माक्र्सशीट, प्रमाण पत्र, आईटीआइ का माक्र्सशीट, प्रमाण पत्र, सरकारी पहचान पत्र के रुप में आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी ले जाना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त दो पासपोर्ट साईज फोटो और रिज्यूम लेकर जाना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है