बांका. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा व बचाव के उद्देश्य से बांका जिले के प्लस टू हाई स्कूल नवादा बाजार में शुक्रवार को संयुक्त मॉक ड्रिल आयोजित होगा. मॉक ड्रिल को लेकर विद्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्धारित संयुक्त मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल बिहटा समेत एनडीआरएफ के 25 सदस्यों की टीम कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका को निर्देश दिया है कि भूकंप से सुरक्षा वह बचाव संबंधी प्रशिक्षण सह मॉक ड्रिल का आयोजन करना सुनिश्चित करें. प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस बल, मेडिकल टीम, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व आपदा मित्र शामिल होंगे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयाशंकर सिंह ने बताया कि विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है