Loading election data...

17 करोड़ की लागत बांका जंक्शन हो रहा है कायाकल्प, यात्रियों को होगी सुविधा

बांका जंक्शन को अत्याधुनिक रूप दिया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:31 PM
an image

बांका. अमृत भारत योजना के तहत बांका जंक्शन का कायाकल्प अब अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है अब यात्रियों को जल्द ही यहां अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी. इसको लेकर गुरुवार को भागलपुर के सहायक अभियंता आरबी महतो सहित अन्य अधिकारियों ने चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया है. और बाद में प्रेसवार्ता कर बताया कि बांका जंक्शन को अत्याधुनिक रूप दिया जा रहा है. जंक्शन पर 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. और नवंबर के अंतिम सप्ताह तक कार्य को पूरा करने की बात कही. कहा कि कार्य योजना के अनुरूप बांका जंक्शन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जीर्णाेद्धार कार्य दो चरण में किया जाना है. पहले चरण में फेकाट वर्क, सर्कुलेटिंग एरिया का डवलेपमेंट, वेटिंग हॉल सहित अन्य कार्य किया जा रहा है. जिसमें कुल 17 करोड़ की लागत से 7 हजार 83 स्क्वायर मीटर एरिया पर काम किया जा रहा है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक विवेक मिश्रा, मालदा डिविजन के मीडिया इंचार्ज प्रणय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version