गिरिधारा में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

गिरिधारा गांव में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में गांव की 251 कुमारी कन्या और महिलाओं ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:25 AM

शंभुगंज.प्रखंड क्षेत्र के गिरिधारा गांव में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में गांव की 251 कुमारी कन्या और महिलाओं ने भाग लिया. इसके पूर्व श्री श्री 108 सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर शंभुगंज में जल भरकर सिर पर कलश लिए ढोल बाजे के साथ आगे बढ़ रही थी. भक्ति गानों पर थिरकते हुए युवाओं की टोली, उसके पीछे रथ पर भगवान श्रीराम और सीता की आकर्षक झांकी. इस दौरान धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो गगनभेदी नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा को देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही. कई जगहों पर तो कलश शोभायात्रा पर फूल और पानी बरसा कर लोगों ने श्रद्धालुओं का उत्साह वर्धक किया. शोभायात्रा के श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंचने के बाद पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश को स्थापित कराया गया. श्रीमद्भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के आयोजक केशव कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी कुमकुम देवी हैं. मुख्य व्यवस्थापक कौशल सिंह, ग्रामीण राम जीवन सिंह, नरेश सिंह, पिंकी देवी, निभा देवी, शांति देवी, चमन कुमार सिंह, अंश कुमार सिंह, बमबम कुमार सिंह, बाल्मीकि सिंह आदि इसकी सफलता को लेकर सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version