गुलनी कुशाहा गांव में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के गुलनी कुशाहा गांव के ध्रुव टोला में बुधवार से होने वाले श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:43 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के गुलनी कुशाहा गांव के ध्रुव टोला में बुधवार से होने वाले श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यह कथा 11 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. श्रीमद्भागवत कथा आरंभ होने के पूर्व बुधवार को ही कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें गांव के सैकड़ों कुमारी कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया. कुशाहा शिवालय स्थित चंद्रकूप से जल भरकर कलश शोभायात्रा में शामिल हुई. महिलाएं सिर पर कलश लिये धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो आदि गगन भेदी नारों के साथ गुलनी कुशाहा गांव कथा स्थल पर पहुंचे. शोभायात्रा को देखने के लिए सड़कों पर जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान कलश शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान डॉ विभाग चंद्र सिंह ने बताया कि गुलनी कुशाहा ध्रुव टोला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा 5 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. जिसमें वृंदावन धाम से आये कथावाचक श्री कपिल दिक्षित जी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनायी जायेगी. जहां श्रीमद्भागवत के पहले दिन कथावाचक द्वारा भागवत कथा के महत्व को बताया. गुलनी कुशाहा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन को अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह से लेकर समस्त ग्रामीण एकजुट होकर सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version