10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजबांध गांव में भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

ग्रामीण हाथ में झंडा लेकर जयकारा लगाते नजर आये.

धोरैया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयपुर पंचायत के राजबांध गांव में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल 1008 महिलाओं व युवतियों ने माथे पर कलश लेकर कथा शिव मंदिर महादेवा स्थान स्थित सरोवर में पवित्र जल भरा. इसके उपरांत श्रीपाथर, पटवा, कुसमी गांव होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथ में झंडा लेकर जयकारा लगाते नजर आये. वहीं शोभायात्रा में बैंड बाजे की धुन पर नृत्य कर रहे घोड़े भी आकर्षण का केंद्र रहे. समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि सप्ताह दिनों तक चलने वाले इस कथा में उज्जैन से आई कथावाचिका देवी पूजा श्री द्वारा रविवार की संध्या से कथा का प्रवचन आरंभ किया जायेगा. वहीं कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में आचार्य दंपति कृष्ण गुप्ता एवं सरस्वती देवी, मुख्य संरक्षक सुबोध कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार गुप्ता, बलराम मंडल, मंटू मंडल, जय जय गुप्ता, चंदन कुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता, लालु यादव, विपिन यादव आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें