16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली के साथ काली पूजा प्रारंभ, मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

जिले भर में गुरुवार को प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम के साथ मनायी गयी. देर शाम सभी घरों व संस्थानों में दीप जलाए गये. घरों में विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगोली बनायी गयी.

बांका.जिले भर में गुरुवार को प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम के साथ मनायी गयी. देर शाम सभी घरों व संस्थानों में दीप जलाए गये. घरों में विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगोली बनायी गयी. कई घरों को झालर व विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगें बल्बों से सजाया गया. साथ ही घर-घर में माता लक्ष्मी व भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा लाकर पूजा-पाठ किया गया और लड्डू का भोग लगाया गया. विभिन्न दुकानों व प्रतिष्ठानों में पंडितों ने विधि पूर्वक लक्ष्मी पूजा संपन्न करायी. बच्चों, युवाओं व अन्य उम्र के लोगों ने खूब पटाखे फोड़े और फूलझड़ी भी उड़ायी. दीपावली को लेकर घर-घर में विशेष पकवान पकाए गये थे. वहीं दूसरी ओर दीपावली की मध्य रात विभिन्न काली मंदिरों में माता काली व विभिन्न देवी-देवताओं की निर्मित प्रतिमा विधि पूर्वक स्थापित की गयी और इसकी पूजा प्रारंभ की गयी. शुक्रवार को शहर के बाबूटोला ओढ़नी नदी तट समीप तारामंदिर, देवदा, शिवाजी चैक, समुखिया बस्ती स्थित काली मंदिर में प्रतिमा स्थापना के साथ भव्य मेला का आयोजन किया गया. दिन-भर श्रद्धालुओं की भीड़ माता काली के दर्शन के लिए उमड़ती रही. सभी भक्त-जनों ने माता की प्रतिमा को चढ़ौती चढ़ाई और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. मंदिरों में इसे लेकर भक्तिमय वातावरण बना हुआ था. भक्ति गीत खूब बज रहे थे. मेला में विशेष रूप से सुरक्षा-व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें