Loading election data...

बेगूसराय के कांवरिया हुए बेहोश, पांच डाक बमों की भी बिगड़ी तबीयत

पांच डाक बमों की भी बिगड़ी तबीयत

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:46 PM
an image

प्रतिनिधि, कटोरिया. श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान अबरखा के निकट बेगुसराय जिला के एक कांवरिया गिरकर बेहोश हो गये. जबकि पांच डाक बम की भी तबियत बिगड़ गयी, जिन्हें अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में घटित अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो कांवरिया समेत चार लोग जख्मी हो गये. बेगुसराय जिला के पीड़ित कांवरिया संजीव कुमार (45वर्ष) पिता रामविलास साह को साथी कांवरियों ने रेफरल अस्पताल लाकर उपचार कराया. उक्त कांवरिया का ब्लड-प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था. इधर सोमवार को डाक बम का संकल्प लेकर बाबाधाम जा रहे पांच डाक बमों की भी रास्ते में तबियत बिगड़ गयी. जिन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया. इनमें डुमरडीहा गांव निवासी प्रदीप दास, महागिरी खेसर निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव, लहरियासराय दरभंगा निवासी अमन झा, जेरूआ निवासी विनीता देवी एवं केंदुआर निवासी डाक बम सोहन यादव शामिल हैं. इधर कटोरिया बाजार में उड़ीसा के एक अनियंत्रित कांवरिया पिकअप वैन के धक्का से सड़क किनारे मोबाइल से बात कर रहे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना में जख्मी भेलवा गांव निवासी डेगन राय का पुत्र गोविंद कुमार राय एवं कानीमोह गांव निवासी श्रवण दास का पुत्र रवि कुमार दास शामिल हैं. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. जख्मी युवकों को इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है. वहीं कटिहार जिला के कांवरिया सुनील सिंह के एक पैर की हड्डी अज्ञात वाहन के धक्का से टूट गयी. जबकि पूर्णिया निवासी कांवरिया गूंजा देवी भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version