प्रतिनिधि पंजवारा. कर्मा-धर्मा का त्योहार क्षेत्र में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. त्योहार मनाने को लेकर छोटी-छोटी बच्चियों एवं युवतियों में खासा उत्साह देखा गया. पूजा को लेकर गली मोहल्लों में छोटे छोटे तालाब बनाकर उसके इर्द-गिर्द भव्य तरीके से सजावट के साथ रोशनी का उत्तम प्रबंध किया गया. यह पर्व हिंदू पंचांग के मुताबिक भादो मास की शुक्लपक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. इस मौके पर पर्व करने वाली लड़कियों उपवास करती हैं. साथ ही कर्म वृक्ष या फिर उसकी शाखा को घर के आंगन या आस-पास बनाये गये तालाब किनारे लगा कर उसकी पूजा अर्चना करते हैं. युवतियां ने बताया कि इस त्योहार से जहां भाइयों की लंबी उम्र की कामना की जाती है, वहीं क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की जाती है. कई पर्व करने वाले मनोती के रूप में भी अपने सगे-संबंधियों के लिए उपवास रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है