कटोरिया की बेटी को भूटान में मिला सम्मान, बधाईयों का लगा तांता

कटोरिया की बेटी को भूटान में मिला सम्मान, बधाईयों का लगा तांता

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 10:34 PM

बेस्ट क्रिएटिव एजुकेशनिस्ट ऑफ दि ईयर-2024 का मिला खिताब कटोरिया. कटोरिया की बेटी डा शिल्पी राज ने भूटान में अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर अपने गांव, राज्य व देश का नाम रौशन किया है. होनहार व मेधावी डा शिल्पी को बधाईयों का तांता लगा हुआ है. भूटान के थिम्फू स्थित रॉयल थिम्फू कॉलेज में आयोजित पांचवां भारत-भूटान फ्रैंडशिप समिट-2024 में उसे ‘बेस्ट क्रिएटिव एजुकेशनिस्ट ऑफ दि ईयर-2024’ के खिताब से सम्मानित किया गया है. मुख्य अतिथि सह भूटान के विदेश मंत्री ल्योनपो डीएन धुंगेल ने उसे ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस दौरान साउथ एशियन एक्सलैंस एवार्ड के चेयरमेन रमेश त्रिपाठी व प्रोग्राम कंवेनर प्रो डा राजेश जी कोन्नूर मुख्य रूप से मौजूद थे. कटोरिया बाजार निवासी सह एसएसवी कॉलेज कहलगांव के रिटायर्ड प्रोफेसर डा राजकुमार साह व रिटायर्ड बीडीओ रेणु गुप्ता की मेधावी व होनहार पुत्री डा शिल्पी राज वर्तमान में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर (डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन) पद पर कार्यरत हैं. भूटान के थिम्फू में आयोजित छह दिवसीय (20 से 25 जून) पांचवां भारत-भूटान फ्रैंडशिप समिट-2024 में डा शिल्पी राज को आमंत्रित किया गया था. जहां उन्होंने भारत-भूटान रिलेशन्स, इवोल्यूशन, चैलेंज एंड रिसेंट डेवलपमेंट-3 विषय पर अपना व्यख्यान दिया. भूटान में डा शिल्पी राज को मिले सम्मान के बाद परिजनों व रिश्तेदारों सहित शुभचिंतकों द्वारा बधाईयों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में चाचा सह पत्रकार विजय आनंद, चाची सरोज देवी, बहन रेशम विजयरत्ने, जिजाजी प्रो सुमन कुमार, भाई रौशन कृष्ण, भाभी अन्नू कुमारी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version