फूड प्वाइजनिंग से संबंधित केस पर रखें विशेष नियंत्रण

सिविल सर्जन डॉ अनिता कुमार ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 7:49 PM
an image

फुल्लीडुमर. सिविल सर्जन डॉ अनिता कुमार ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी व इमरजेंसी में चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति पंजी, दवाई भंडारण कक्ष, विभिन्न वार्ड, अस्पताल की साफ-सफाई आदि की जांच की. मौके पर उन्होंने पंजी को अपडेट रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मी अपने डयूटी पर उपस्थित थे. मौके पर सीएस ने कहा कि क्षेत्र में अगर कही भी फूड प्वाइजनिंग से संबंधित केस पाया जाता है तो उसपर विशेष नियंत्रण रखें. इसके लिए संबंधित क्षेत्र के आशा एवं एएनएम को निर्देशित करने की बात कही गयी. आशा व एएनएम इसकी जानकारी प्रभारी को देंगे. इसके अलावा जिन गांवों डायरिया प्रकोप है, वैसे गांवों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ पूनम कुमारी, युवराज आनंद व नवीन कुमार भारती, बीसीएम रोहित कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार जेएनएम लोकेश मीणा, प्रधान लिपिक अनूप कुमार सिंह, एएनएम गायत्री कुमारी व वसुंधरा कुमारी सहित अन्य सभी चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version