एनएच-133 ई के भू-अर्जन के लिए जोरों पर खसरा पंजी का कार्य
भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 133 ई में घोषित किए जाने के साथ ही इसके निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मापी का कार्य जोर-शोर से चल रहा है.
– रजौन बाजार वासियों की शिकायत पर समाधान करने पहुंचे एनएच कर्मी
फोटो 30 बांका 05-मौजूद एनएच के मैपिंग कर्मी व अन्यबांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 133 ई में घोषित किए जाने के साथ ही इसके निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मापी का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. विगत दो नवंबर से भू-अर्जन के लिए खसरा पंजी बनाने का कार्य किया जा रहा है. ताकि रैयतों को सही समय पर मुआवजा मिल सके और एनएच- 133 ई का निर्माण ससमय हो सके. शनिवार को खसरा पंजी निर्माण को लेकर रजौन बाजार में मापी का कार्य किया गया. बता दे कि रजौन बाजार वासियों ने मापी कार्य पर सवालिया निशान उठाया था. शिकायत के निष्पादन को लेकर शनिवार को एनएच 133 ई के मैपिंग कर्मी रजौन बाजार पहुंचे और उनके उपस्थिति में मापी कार्य किया गया. इस दौरान अंचल अमीन सुरेंद्र राउत, प्राइवेट अमीन कैलाश प्रसाद सिंह के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है