फोटो 14 रजौन 1. भोग लगाते श्रद्धालु बांका/रजौन. सिंहनान दुर्गा मंदिर में मकर संक्रांति पर मंगलवार को खिचड़ी का भोग लगाया गया. खिचड़ी महाप्रसाद मंदिर में ही कच्चे चूल्हे पर बकाया गया. मालूम हो कि इस दिन चार खानदान द्वारा खिचड़ी बनाकर भोग लगाने की परंपरा है. मकर संक्रांति पर रूप नारायण दत्ता व जग नारायण दत्ता, दिलीप चंद्र दत्ता, दुर्गा प्रसाद दत्ता और शंकर दत्ता के खानदान द्वारा खिचड़ी भोग लगाया गया तथा प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. मेढ़पति जगनारायण दत्त ने बताया कि इस परंपरा का निर्वहन 1855 में उनके पूर्वज चोवा लाल दत्ता द्वारा मंदिर स्थापना के समय से ही किया जा रहा है. मौके पर चोवा लाल दत्ता के वंशज रूप नारायण दत्ता, नवल किशोर दत्ता, संजय कुमार दत्ता, राजनारायण दत्त, ओमप्रकाश दत्त, राजेश कुमार दत्ता, राकेश, जितेंद्र शेखर दत्ता, गौरव, मनोजित दत्त, दिव्यांशु, वंदित विवान और अन्य तीन खानदान के दिलीप कुमार दत्ता, मनोज दत्ता, संदीप दत्त, राजीव दत्ता, मुकेश कुमार, शंकर दत्त, सोम शंकर दत्ता, दत्ता जीतन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है