Loading election data...

शिक्षिका खुशबू को कल मिलेगा राजकीय शिक्षक पुरस्कार

गीत व नृत्य के साथ-साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों के साथ पढ़ाने का अनोखा अंदाज पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:58 PM

-सोशल मीडिया पर भी पूरे देश में ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं शिक्षिका. कटोरिया. स्कूल में बच्चों को अनोखे अंदाज में पढ़ा कर सुर्खियों में आकर सोशल मीडिया पर पूरे देश में वायरल होने वाली कठौन स्कूल की शिक्षिका खुशबू कुमारी को कल पटना में राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जायेगा. बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथलेश मिश्र ने राज्य के कुल 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची जारी की है. जिसमें बांका जिला से एकमात्र शिक्षिका खुशबू कुमारी का नाम शामिल है. जारी पत्र में बताया गया है कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के उलक्ष्य पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. विदित हो कि कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थापित खुशबू कुमारी गीत व नृत्य के साथ-साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों के साथ पढ़ाने का अनोखा अंदाज पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है. विभिन्न चैनलों व अखबार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खुशबू कुमारी के पढ़ाने का अनोख अंदाज खूब वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रसिद्ध शायर गुलजार सहित शिक्षा विभाग के कई वरीय अधिकारी भी खुशबू कुमारी के अंदाज की सराहना कर चुके हैं. टीचर्स ऑफ बिहार ग्रुप सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर खुशबू ने पिछले दो वर्षों के दौरान खूब सुर्खियां भी बटोरी है. राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए शिक्षिका खुशबू कुमारी को इस उपलब्धि पर बांका जिला के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों के साथ-साथ विद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं भी दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version