जमीन खरीद-बिक्री मामले में दवा व्यवसायी का हुआ था अपहरण, 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद

बाराहाट थाना अंतर्गत हरिपुर गांव से बीते दिनों अपहृत दवा व्यवसायी अजय कुमार साह पिता अरविंद कुमार साह को पुलिस ने शिकायत मिलने के 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 12:22 AM

बांका.बाराहाट थाना अंतर्गत हरिपुर गांव से बीते दिनों अपहृत दवा व्यवसायी अजय कुमार साह पिता अरविंद कुमार साह को पुलिस ने शिकायत मिलने के 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया. इस आपराधिक घटना में संलिप्त दो अपरहणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में रजौन थाना का पुनसिया निवासी छोटू कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव व बाराहाट थाना का कमलपुर निवासी सूरज झा पिता संतोष कुमार झा शामिल है. अपराधियों के पास से दो एंड्रायड मोबाइल, कीपैड मोबाइल एक, मो सरफराज का आधार कार्ड व एक सफेद स्कॉर्पियो भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की विस्तृत जानकारी बुधवार को दी. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने तीन दिन पहले 28 जुलाई को दवा व्यवसायी का अपहरण कर लिया था. परिजन से 25 लाख रुपये की मांग की थी. अपराधियों ने ही व्यवसायी की पत्नी को फोन पर फिरौती की मांग की थी. पत्नी ने जब पैसे न होने की बात कही तो अपराधियों ने जल्द इंतजाम करने को कहा. बाराहाट थाना में पत्नी अंजली कुमारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने बाद उन्होंने बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इसमें बौंसी इंस्पेक्टर, बौंसी, बाराहाट, पंजवारा थानाध्यक्ष के साथ डीआइयू की टीम के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत की पत्नी अंजली कुमारी व अन्य घरवालों से आवश्यक पूछताछ की. डीआइयू की टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए फिरौती की रकम लेने पहुंचे एक अपराधी छोटू यादव को पुनसिया से पकड़ लिया. छोटू की निशानदेही पर भागलपुर गोराडीह थाना से अपहृत व्यवसायी अजय कुमार साह को सकुशल बरामद कर लिया गया. साथ ही इस घटना में शामिल एक अन्य अपहरण कर्ता सूरज कुमार झा को भी मौके से उजले रंग के स्कॉरपियो बीआर 51-जे3815 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

अपहरण का मास्टरमाइंड निकला मो सरफराज

बरामदगी के बाद अजय कुमार साह ने पूछताछ के दौरान बताया कि साजिशकर्ता और इस कांड के मास्टरमाइंड धोरैया थाना के जयपुर निवासी मो सरफराज खान पिता सिदिक खान ने जमीन के बदले कई लोगों से पैसे उठा रखा था. जमीन न लिखने पर कई लोग उससे पैसे वापस करने की मांग कर रहे थे. इसी क्रम में अजय कुमार ने भी उससे जमीन ली थी. अजय पर जमीन के बदले पैसे भुगतान न करने पर सरफराज दवाब बना रहा था. इसी क्रम में मो सरफराज, बाराहाट के मिर्जापुर निवासी कार्तिक चौधरी पिता मेहीलाल चौधरी, फुलहरा के रितेश मिश्रा पिता अजय मिश्रा दो अन्य गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं ने अजय को प्लॉट दिखाने के बहाने घर से बुलाकर पुनसिया के आसपास अपहरण कर लिया. अपरहण के बाद अजय को तीन दिन से स्कॉर्पियो से ही इधर-उधर घुमाता रहा. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद 12 घंटे के अंदर अपहृत व्यवसायी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी को बंदूक के कुंदे व अन्य हथियार से पीटा भी है. शरीर पर पिटाई के दाग हैं.

एसपी के गठित टीम में ये थे शामिल

बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बौंसी इंस्पेक्टर राज रतन, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बाराहाट एसआई राजू कुमार ठाकुर व डीआइयू की टीम.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

जमीन कारोबार में व्यवसायी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया था. अपहृत व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साजिशकर्ता सहित तीन अपराधी भाग निकले. फरार संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. स्पीडी ट्रायल चलाकर अभियुक्तों को सजा दिलायी जायेगी.डॉ सत्यप्रकाश, एसपी, बांका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version