बिहार में अपहरण करके ले गए युवक को जंगल में छोड़कर भागे बदमाश, पुलिस कर रही थी ताबड़तोड़ छापेमारी

बिहार में अगवा किए गए प्राइवेट कर्मी को बदमाशों ने बिहार-झारखंड के बॉर्डर इलाके के जंगल में मुक्त कर दिया. पुलिस दबिश बढ़ती जा रही थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 12, 2025 1:37 PM
an image

Banka News: महिंद्रा एंड महिंद्रा के डायरेक्ट मार्केटिंग (डीएमटी) के अपहृत बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार शर्मा को अपहर्ताओं ने बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित मोहनपुर जंगल में देर रात करीब 1:25 बजे मुक्त कर दिया. छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस टीम ने फिरौती दिए जाने की बात से इंकार किया है. पुलिस टीम का दावा है कि पुलिसिया दबिश में अपहर्ताओं ने बिजनेस एग्जीक्यूटिव को सकुशल मुक्त कर दिया है.

भागलपुर लौटने के दौरान हुआ था अपहरण

बरामद बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार शर्मा को भागलपुर पुलिस अपने साथ ले गयी. इस मामले में रविवार को कटोरिया थाना कैंपस में बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे. विदित हो कि गत 10 जनवरी को बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार कटोरिया-देवघर क्षेत्र में कलेक्शन सहित अन्य कार्य से आए थे. क्षेत्र से भागलपुर लौटने के क्रम में ही अपहर्ताओं ने फिरौती वसूलने की नियत से उनका अपहरण कर लिया. इस प्रकरण में दस लाख रूपये की फिरौती मांगे जाने की बात सामने आयी थी.

ALSO READ: Bihar Band Live Updates: पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद, BPSC पर मचा घमासान

पुलिस कर रही थी छापेमारी, बदमाशों ने मुक्त कर दिया

अपहृत बिजनेस एग्जीक्यूटिव की सकुशल बरामदगी को लेकर भागलपुर, बांका व देवघर जिला की पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी के साथ बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चला रही थी. पुलिसिया दबिश में ही अपहर्ताओं ने देर रात्रि करीब सवा एक बजे बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार को मुक्त कर दिया. इसके साथ ही छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस टीम व अपहृत बिजनेस एग्जीक्यूटिव के परिजनों ने राहत की सांस ली.

Exit mobile version