तीन वर्षीय पुत्र के साथ अपहृत महिला बरामद
तीन वर्षीय पुत्र के साथ अपहृत महिला बरामद
कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के मंझली गांव से करीब दो माह पूर्व अपहृत महिला को तीन वर्षीय पुत्र के साथ बांका शहर से बरामद किया गया है. इस मामले में अपहृत महिला संजू देवी के पति गुड्डु यादव ने आनंदपुर थाना में गत 19 दिसंबर 2024 को कांड संख्या 68-24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरामद महिला को महिला पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है