शादी की नियत से युवती का अपहरण
शादी की नियत से युवती का अपहरण
शंभुगंज. तिलडीहा दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना करने गयी एक युवती का शादी की नियत से अपहरण हो गया. युवती जब देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. खोजबीन में पता चला कि उनकी पुत्री को मुंगेर जिले के बरियारपुर गांव के युवक नीतीश कुमार उर्फ छोटू कुमार के द्वारा शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया गया है. पीड़ित परिजन जब उक्त युवक के घर पर खोजने के लिए पहुंचे तो उसके पिता रामविलास तांती और उसकी मां मधुवाला सिन्हा ने कहा कि आपकी बेटी को मेरा बेटा लेकर आया है. पीड़ित परिजन ने शंभुगंज थाना में बरियारपुर गांव के उक्त लोगों पर केस दर्ज कराया है. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है