शादी की नीयत से लड़की का अपहरण, मामला दर्ज
प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक लड़की का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
रजौन. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक लड़की का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर लड़की के पिता ने रजौन थाना में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, लड़की सर्टिफिकेट व अन्य कागजात का फोटो स्टेट कराने मंगलवार की सुबह नौ बजे गयी थी. वहां रास्ते में ही घात लगाये बैठे युवक ने शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि उक्त आरोपित मकरमडीह गांव निवासी मो हामिद अंसारी का छोटा पुत्र है. घटना के बाद पहले तो पीड़ित परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन जब लड़की का कोई पता नहीं चला, तो पीड़ित परिजनों ने थाना पहुंचकर घटना की सारी जानकारी देते हुए अपहृत लड़की को बरामद करने व दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत लड़की काे बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है.
विवाहिता को भगाने के आरोप में तीन के विरुद्ध मामला दर्ज
बाराहाट. थाना क्षेत्र के भूरना गांव में एक विवाहिता को बहला-फुसला कर घर से भगाने के आरोप में विवाहिता के पति दानी कुमार दास ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि उनकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी. दो पुत्र व एक पुत्री हैं. गत 6 जुलाई की रात झारखंड देवघर मोहनपुर के शंकर कुमार दास खुन्नाबाध, अजय कुमार दास, बेबी देवी व शशि कुमार दास ने पत्नी को बहला फुसला लिया. घर में रखे 50 हजार रुपये नकदी, जेवरात व एक छोटे पुत्र को लेकर फरार हो गये. वहीं थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज विवाहिता की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है