रजौन. प्रखंड के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की (12) स्कूल से भाई को लाने अपने घर से निकली हुई थी, इस बीच वह लापता हो गयी है. घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि कहीं उसका अपहरण तो नहीं कर लिया गया है. नाबालिग के दादा ने रजौन थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे नाबालिग लड़की का ग्लोबल स्कूल से साइकिल द्वारा घर लौटने के क्रम में अपहरण की घटना घटी है. जानकारी यह भी मिल रही है की नाबालिग छात्रा अपने भाई को लेने ग्लोबल पब्लिक स्कूल गयी थी. लेकिन उसका भाई अपने दोस्तों के साथ घर वापस लौट गया था. विद्यालय में भाई के नहीं मिलने पर वह अपने घर वापस लौट रही थी. घर वापस लौटने के दौरान पड़घड़ी पेट्रोल पंप के समीप छात्रा का अपहरण कर लिया गया. अपहृत छात्रा का कोई आता पता नहीं चल रहा है. छात्रा के दादा का कहना है कि पोती का अपहरण शादी की नियत से नहीं किया गया. उन्हें विश्वास है कि मेरी पोती का अपहरण उत्तर प्रदेश या अन्य राज्यों में बेचने के लिए किया गया है. उन्होंने पुलिस से छात्रा के बरामदगी की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस आधुनिक तरीके से मामले की अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है