शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा का अपहरण
शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा का अपहरण
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पहले तो छात्रा के परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन जब छात्रा का पता नहीं चला तो शंभुगंज थाना में पीड़ित परिजनों ने चौतरा गांव के अभिषेक कुमार यादव पिता मंटू यादव के विरुद्ध केस दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय छात्रा नवम वर्ग में पढ़ाई करती थी, जो पढ़ने के लिये स्कूल जा रही थी. जहां रास्ते में पूर्व से ही घात लगाये बैठे चौतरा गांव के युवक के द्वारा बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपहरण कर लिया. घटना के बाद पहले तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब छात्रा का कहीं कोई पता नहीं चला तो पीड़ित परिजनों ने मंगलवार को उक्त युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है