वृद्ध दंपत्ति की हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, हत्यारा गिरफ्तार

बेलहरथाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव में शनिवार की देर रात वृद्ध दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें दिन घटना का उद्भेदन कर दिया. साथ ही हत्या में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:02 AM

बेलहर(बांका).थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव में शनिवार की देर रात वृद्ध दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें दिन घटना का उद्भेदन कर दिया. साथ ही हत्या में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किये गये कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है. मामले में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसपी डाॅ. सत्य प्रकाश के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान किया जा रहा था. इसी क्रम में नियुक्त गुप्तचर व तकनीकी विधि के माध्यम से गांव के चार व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ व जांच की जा रही थी. गांव के ही निरंजन सिंह उर्फ चेतरू सिंह का सबसे छोटा पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ नुनू ने पूछताछ के क्रम में घटना की जानकारी देते हुए अपनी संलिप्ता स्वीकार की. उसने बताया कि गांव के दादा मृतक ब्रह्मदेव सिंह सभी को पैसा देते थे. इसी लोभ से मैं उनके घर में रात में पैसा लूटने के नियत से गया तथा लूटने के क्रम में कोई देख ना ले इसके लिए अपने साथ कुल्हाड़ी भी लेते गया. लूटने से पहले दोनों को आंगन में सोया हुआ देखा हमने कुल्हाड़ी से पहले दोनों की हत्या कर दी तब जाकर एक कमरे का दरवाजा खोलकर पैसा लूटने की नीयत से ताखा पर रखे चाबी लेकर अलमारी खोला, लेकिन अलमारी में कुछ नहीं दिखा तथा मुझे डर लगने लगा तो मैं वहां से भाग कर घर आ गया तथा बोरिंग चलाकर कुल्हाड़ी को धोकर घर में ही छुपा कर रख दिया तथा अपने रूम में जाकर सो गया. सुबह जब हत्या का हल्ला हुआ तब मैं भी गांव में ही था, लेकिन जब पुलिस द्वारा डॉग स्कॉर्ट टीम लाने की बात होने लगी तो मैं घर से कुल्हाड़ी निकाल कर डीएपी खाद के बोरे में लपेटकर मोटरसाइकिल से गांव के बाहर केलाबाड़ी बांध के पास जाकर एक झाड़ी में छुपा दिया. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि हत्यारा अंकित कुमार हत्या करने के बाद घर के अलमारी पर एक छोटा सा बैग में रखा करीब 300 रुपया बैग सहित तथा एक टूथपेस्ट अपने साथ लेते गया था. जो अपने घर में छुपा कर रखा था. जिसे पुलिस ने अंकित के घर से एक बक्से से बरामद किया. साथ ही साथ हत्या के समय पहना हुआ शर्ट को भी पुलिस ने उसी बक्से से बरामद कर लिया है. वहीं 300 रुपया में 100 रुपया खर्च भी कर चुका है. पुलिस के द्वारा पूछने पर हत्यारा अंकित ने बताया कि पैसा नहीं रहने के कारण वह गांव से नहीं भाग. एडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि हत्या का खुलासा होने के बाद हत्यारे के साथ घटना की पुनरावृति वीडियोग्राफी के साथ करवाई गयी. जांच टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, पुअनि गौतम कुमार एवं आदित्य कुमार ने अहम भूमिका निभायी. वहीं अन्य पूछताछ के लिए लिए गये संदिग्ध के विरुद्ध कोई भी प्रमाण नहीं मिलने पर उसे पीआर बांउड पर छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version