CM Nitish Gift: बिहार के फर्स्ट स्मार्ट विलेज में होगी सभी आधुनिक सुविधाएं, सीएम नीतीश ने बांका को दिया बड़ा गिफ्ट

CM Nitish Gift: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान बांका में राज्य के पहले स्मार्ट विलेज का उद्घाटन किया. आइये जानते हैं इस स्मार्ट विलेज में क्या-क्या सुविधाएं हैं.

By Paritosh Shahi | February 2, 2025 7:13 PM

CM Nitish Gift Bihar first Smart Village: बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को बांका पहुंचे. आज सीएम का हेलिकॉप्टर बिहार के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक गांव में निर्धारित स्थान पर उतरा. यहां सीएम ने बाबरचक गांव में स्मार्ट विलेज और इसके विकास से जुडी सभी योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने स्मार्ट विलेज गांव में बने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन किया. यह स्मार्ट विलेज संचार, शिक्षा, प्रशासन सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं से लैस है. देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ अब्दुल कलाम की संकल्पना ने इस तरह के गांव की परिकल्पना की थी. इस योजना को PURA यानी प्रोविजन ऑफ अरबन एमिनिटीज इन रूरल एरिया कहा जाता है.

उद्घाटन करते सीएम नीतीश

स्मार्ट विलेज में क्या-क्या

सीएम नीतीश कुमार ने आज जिस स्मार्ट विलेज का उद्घाटन किया उसमें गरीबों भूमिहीनों के लिए आवास के साथ-साथ सड़क, स्वास्थ्य, विद्यालय, आंगनबाड़ी, पेयजल, हाट-बाजार, तालाब, स्टेडियम और बागवानी का काम होगा. इस गांव में 164 परिवारों का मकान बनना है. अभी तक महज 65 लोगों का ही मकान बन पाया है. अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में 65 लोगों को मकान दिया जाएगा. यहां के प्रत्येक घर तक पक्की सड़क और नाली की सुविधा होगी. बाबरचक गांव के सभी घरों में नल से जल से पेयजल और हर घर में बिजली का स्मार्ट मीटर के साथ बिजली का कनेक्शन है. इसके अलावा बाबरचक गांव को सोलर लाइट से प्रकाशित किया जाएगा और मुख्य सड़क से गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम का सपना हुआ पूरा

डॉ अब्दुल कलाम जब देश के राष्ट्रपति थे तब उन्होंने शहरों पर आबादी का बोझ कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शहरी सुविधाएं बहाल करने का कॉन्सेप्ट दिया था. इसी कॉन्सेप्ट के तहत बाबरचक गांव को विकसित किया गया है. यहां आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, मंदिर, सीढ़ीनुमा तालाब, आदर्श सामुदायिक भवन, ग्रामीण हाट, खेल मैदान आदि का निर्माण कराया गया है. साथ ही, इस मॉडल के तहत सभी ग्रामीण परिवारों को जीविका समूह से जोड़कर सतत जीविकोपार्जन, पशुपालन, मत्स्यपालन, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम के माध्यम से ग्रामीण विकास का आदर्श मॉडल के रूप में बाबरचक गांव को स्थापित किया जा रहा है.

बिहार की तजा खबरों के लिए क्लिक करें

सीएम नीतीश बांका में

स्मार्ट विलेज की विशेषता

सीएम नीतीश ने आज जिस स्मार्ट विलेज का उद्घाटन किया उसमें करीब 20 डिसमिल जमीन पर कैंपस के अंदर मॉडल स्कूल भवन का निर्माण कराया गया है जहां पहली से 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. इस गांव में 30 डिसमिल जमीन पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है ताकि छोटी-मोटी बीमारी के इलाज के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े. इस गांव के हर घर में सोख्ता पीट बनाकर उसे ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा गया है ताकि बारिश के समय जल जमाव से होने वाली परेशानी न हो. इसके अलावा रात में अंधेरे की वजह से गांव के बच्चे, बूढ़े, लड़कियों और महिलाओं को दिक्कत न हो इसके लिए हर गली में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish हुए खुश! बजट में बिहार को विशेष सौगात देने के लिए पीएम मोदी को कह दी ये बात

Next Article

Exit mobile version