जमीन पर सोये युवक को करैत सांप ने काटा, बांका हुआ रेफर
जमीन पर सोये युवक को करैत सांप ने काटा
-आनंदपुर थाना क्षेत्र के असुढा गांव में अहले सुबह हुई घटना फोटो 25 बीएएन 105 अस्पताल में भर्ती युवक व 106 मृत करैत सांप प्रतिनिधि कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत असुढा पंचायत के असुढा गांव में गुरूवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे अपने घर में जमीन पर सोए युवक को करैत सांप ने काट लिया. आनन-फानन में उक्त युवक को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. फिर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार असुढा गांव निवासी टेंटू दास के 22वर्षीय पुत्र मुन्ना दास के बाएं हाथ में सोए अवस्था में करैत सांप लिपट गया. नींद टूटने पर सांप को भगाने के क्रम में हथेली के उपर ही सांप ने काट लिया. शोर सुनकर जुटे परिजनों ने सांप को खोजकर मार दिया. फिर जख्मी युवक मुन्ना दास को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक डा अमित कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे सदर अस्पताल बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है