शत प्रतिशत उपभोक्ताओं का केवाईसी व आधार सीडिंग जरूरी : एमओ

प्रखंड सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार मंडल की अध्यक्षता में आपूर्ति से संबंधित एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:03 AM

फुल्लीडुमर(बांका).प्रखंड सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार मंडल की अध्यक्षता में आपूर्ति से संबंधित एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपभोक्ताओं की केवाइसी व आधार सीडिंग का निर्देश सभी पीडीएस दुकानदारों को दिया गया. एमओ ने कहा कि शत प्रतिशत राशन कार्डधारियों का केवाइसी व आधार सीडिंग जरूरी है. इसके लिए आगामी 6 व 7 जुलाई तक कैंप आयोजित कर सभी डीलरों को राशन कार्डधारियों का केवाइसी व आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया गया. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी पीडीएस दुकानदार आदि मौजूद थे.

शत प्रतिशत ई-केवाईसी को ले डीलर संग बैठक

रजौन. प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजीत महेश्वरी की अध्यक्षता में सभी पीडीएस डीलरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के बाद एमओ ने बताया कि सभी पीडीएस डीलर को शत प्रतिशत ई केवाईसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. ई केवाईसी के लिए सभी पीडीएस दुकान पर 6 जुलाई को विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक मात्र 55 प्रतिशत ही ई केवाईसी हो सका है. बैठक में डीलर संघ अध्यक्ष देवनंदन श्रीवास्तव, उपेंद्र रजक, सतीश यादव सहित सभी पीडीएस डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version