अमरपुर(बांका).शहर स्थित एक मकान में मजदुरी करने के दौरान दीवाल से दबकर एक मजदुर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 13 में एक मजदुर मकान के दीवाल को सीधा कर रहा था. तभी कार्यस्थल के समीप अवस्थित पंद्रह फीट की चौड़ी दीवाल भरभराकर मजदुर के उपर गिर गया. पड़ोसियों व ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दीवाल के अंदर दबे मजदुर को बाहर निकालकर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ रायबहादुर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. काफी देर के बाद मृतक की पहचान क्षेत्र के नयाचक गांव निवासी नीरज उर्फ नीरो यादव (45) पिता राजेंद्र यादव के रुप में हुई. अस्पताल में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना मृतक परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही दहाड़ मारते मृतक परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को तोड़वाया. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रूबी देवी सहित अन्य परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक परिजनों के दहाड़ से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई में दुसरे नंबर पर था. मृतक का बड़ा भाई बाहर एवं छोटा भाई गांव में ही मजदुरी करता हैं. मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है. जिसमें बड़ी पुत्री मुस्कान कुमारी (15), आनंद कुमार(12) व अजीत कुमार (10) है.
ट्रक की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर व पोल टूट कर हुआ क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप
फोटो – 20 बेलहर 1 – क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर एवं पोल
थाना क्षेत्र के बेलहर बस्ती में देर रात ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर सहित चार बिजली पोल गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण दिन भर बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. बिजली विभाग द्वारा सुबह से ही कार्य कर बिजली आपूर्ति सही करने का प्रयास किया गया. बेलहर बस्ती काली स्थान के पास लगे ट्रांसफार्मर के तार को सड़क पास किया था. देर रात में ओवरलोड एक बड़ी ट्रक सड़क पार कर रहा था, इस दौरान सड़क क्रॉस तार ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रांसफार्मर सहित तीन-चार पोल को खींचकर गिरा दिया. जिससे पोल एवं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि जब तक ग्रामीण जगे तब तक ट्रक भागने में सफल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है