बंधुडीह गांव में मजदूर से मारपीट कर किया जख्मी
बंधुडीह गांव में मजदूर से मारपीट कर किया जख्मी
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में नाला निर्माण करने के दौरान दबंगों ने मजदूर को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में नंदन यादव पिता स्व. सुरेश यादव नाला निर्माण का काम कर रहा था. इसी दौरान गांव के अरुण यादव, लाले यादव, निवास कुमार और सुबोध यादव मामूली विवाद में गाली गलौज करते हुवे मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना में मजदूर नंदन यादव का सिर फट गया. जिसके बाद वह गिर पड़ा. परिजन जख्मी को लेकर थाना पहुंचे जहां पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. घटना के बाद जख्मी ने अरुण यादव, लाले यादव, निवास कुमार और सुबोध यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. वहीं अरुण यादव सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है