– बनिया टोला गांव के पास पानी में उपलता हुआ मिला शव
बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धा गांव निवासी एक मजदूर का शव बदुआ जलाशय के पश्चिमी केनाल में बनिया टोला गांव के पास पानी में उपलता हुआ मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गयी. केनाल में स्नान कर रहे स्थानीय बच्चों ने देखा कि पानी में उपलता हुआ एक व्यक्ति आ रहा है. नजदीक आने पर देखा तो मरा हुआ था. जिसे लकड़ी के सहारे केनाल के पानी के किनारे कर दिया गया. पहले तो उसकी पहचान नहीं हो सकी. केनाल में शव होने की खबर आग की तरह आसपास के गांव में फैली जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद शव की पहचान गिद्धा गांव के राजेश मरांडी पिता स्व भागलु मरांडी के रूप में हुई. राजेश मरांडी के परिजन एवं आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे राजेश मरांडी कुदाल लेकर काम करने के लिए घर से निकला था. जिसका शव आज पानी में उपलता हुआ पाया गया. वहीं पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी सोनुआ देवी भी कल सुबह ही अपनी मायके खड़कपुर चली गयी है. पड़ोसी व परिजनों द्वारा घटना की सूचना उसकी पत्नी को दी गयी. मृतक राजेश मरांडी के घर में उसकी पत्नी एवं 10 वर्षीय एक पुत्र अमन कुमार के अलावा कोई नहीं है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टिया केनाल में स्नान करने के क्रम में डूबने से मृत्यु होना प्रतीत दिख रहा है. हालांकि हर बिंदु पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम एवं जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है