बिच्छू के दंश से महिला की स्थिति गंभीर

बिच्छू के दंश से महिला की स्थिति गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2020 7:24 AM

बांका : बरसात व उमस भरी गर्मी के बीच इन दिनों विषैले जीव-जंतुओं के दंश का मामला बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भी बिच्छू के दंश से जख्मी एक महिला को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. जख्मी कमली देवी (60वर्ष) पति अयोधी यादव ग्राम भलुआकुरा (बड़वासिनी पंचायत) का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. परिजनों ने बताया कि खेत में घास काटने के दौरान ही कमली देवी की अंगुली में बिच्छू ने काट लिया. ज्ञात हो कि पिछले दो सप्ताह के दौरान सांप व बिच्छू दंश के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version