अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र की गरीबपुर पंचायत के मुखिया नरोत्तम तिवारी ने शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. मौके पर मुखिया ने बताया कि यहां करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जायेगा. अमरपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा पंचायत सरकार भवन बनाया जायेगा. पंचायत सरकार भवन के बनने से पंचायत के लोगों को यहां ही सारी सुविधाएं मिलेगी. छात्रों को आय, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा. इसके अलावा पंचायत के किसानों व आम लोगों को भी सारी सुविधाएं मिलेगी. इस मौके पर संवेदक संतोष कुमार कानोडिया समेत पंचायत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है