15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर में सेंधमारी कर जेवरात समेत लाखों की चोरी, पीड़िता ने थाना में दिया आवेदन

पति व बच्चों के साथ खेमीचक गांव में रहती है.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा बंद घर में सेंधमारी कर जेवरात समेत लाखों रूपये की किमती सामान की चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी निर्मला देवी ने बताया कि उनके पति को कुछ वर्ष पूर्व पैरेलाइसिस के शिकार है. उनके दो देवर प्रकाश मंडल तथा बबलु मंडल सपरिवार दिल्ली में रहकर मजदुरी करते हैं. वह अपने पति व बच्चों के साथ खेमीचक गांव में रहती है. विगत 16 नवंबर को वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर शादी समारोह में धनकुंड थाना क्षेत्र के अस्सी मकैता गांव गयी थी. सोमवार की सुबह जब वह वापस घर आयी तो देखा कि घर का पिछवाड़े में बनी मिट्टी का दिवाल टुटा हुआ है और घर के अंदर बने चार कमरों का दरवाजे में लगे ताला टुटा है. चोरों ने घर में रखा ट्रंक व बकसा तोड़कर सोने व चांदी की जेवरात, किमती कपड़े, बर्तन आदि सामग्री की चोरी कर ली है. उन्होने बताया कि चोरों ने करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है. घटना कि सूचना पीड़िता ने डायल 112 पर दिया. सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात दारोगा लालबाबु सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया. पीड़िता को घटना की लिखित आवेदन थाने में देने की बात कही गयी. मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें