Loading election data...

जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े कई मामलों का हुआ निष्पादन

जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े कई मामलों का हुआ निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:11 PM

फोटो 10 बांका 03. जनता दरबार में मौजूद अधिकारी व अन्य. फोटो 10 बाराहाट 1. जनता दरबार में मौजूद अधिकारी. प्रतिनिधि, अमरपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर सीओ रजनी कुमारी व थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुई. जिसमें पवई, संग्रामपुर, गरीबपुर व सलेमपुर आदि गांवों के कई फरियादी पहुंच कर जमीन संबंधित विवाद को लेकर आवेदन दिया. मौके पर सीओ ने रामचंद्रपुर ईटहरी गांव के मीरा देवी व भरको गांव के सवेरा दास के जमीन विवाद से जुड़े मामले का समझौता के आधार पर ऑन स्पॉट निपटारा किया गया. जबकि अन्य प्राप्त आवेदनों के आलोक में दोनों पक्षों को अगले तिथि को जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए नोटिस निर्गत करने का निर्देश संबंधित राजस्व कर्मचारी को दिया गया. इस मौके पर सीआई राजेश कुमार आदि मौजूद थे. फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार फुल्लीडुमर व खेसर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुई. खेसर थाना में आयोजित जनता दरबार में दसुआ गांव के भूटो यादव व हड़ियासी निवासी भूमेश्वर यादव के बीच चल रहे जमीन संबंधित विवाद का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया. वहीं फुल्लीडुमर थाना परिसर में रामचंद्र गांव निवासी ललन सिंह व पथाय गांव के शत्रुघ्न सिंह व सुनील सिंह के बीच जमीन विवाद का निपटारा समझौता के आधार पर किया गया. इस मौके पर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार आदि मौजूद थे. धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर धोरैया तथा धनकुंड थाना में सीओ श्रीनिवास सिंह की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया. धोरैया थाना में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के कुल छह मामले आये, जिसमें मौके पर ही तीन मामले का निष्पादन कर दिया गया. शेष मामलों पर कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा धनकुंड थाना में आयोजित जनता दरबार में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए. धोरैया थाना में आयोजित जनता दरबार में एसआई शीला कुमारी तथा धनकुंड थाना में थानाध्यक्ष मंटू कुमार मौजूद रहे. बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार भूमि विवाद के निपटारे को लेकर अंचलाधिकारी विकास कुमार, थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित की गयी. आयोजित जनता दरबार में 6 फरियादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पुलिस पदाधिकारी एवं सीओ ने सभी आवेदन का अवलोकन करने के उपरांत मामले की सुनवाई की. जिसमें दो पक्षों के उपस्थिति में चार मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. जबकि शेष मामले में एक पक्ष के उपस्थित रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. थाना से अगले जनता दरबार में दोनों पक्षों को मामले की सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version