प्रखंड अभिलेखागार में खुला भूमि सर्वे का कार्यालय
प्रखंड अभिलेखागार में खुला भूमि सर्वे का कार्यालय
प्रखंड अभिलेखागार में भूमि सर्वे कार्य को लेकर कार्यालय चालू हो गया है. मालूम हो कि इसके पहले प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र के खेसर व राजवाड़ा में भूमि सर्वे का कार्यालय खोला गया था. इससे प्रखंड के आम किसानों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा था. इसको लेकर किसानों के विरोध के बाद मामले में स्थानीय पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और दोनों केंद्रों को वहां से हटाकर प्रखंड मुख्यालय अभिलेखागार में शिफ्ट कर दिया गया. अब पूरे प्रखंड के किसानों का सर्वे का कार्य अभिलेखागार भवन में प्रारंभ कर दिया गया है. अब किसान अपनी सुविधा के अनुसार इस सर्वे कार्यालय में अपनी जमीन से संबंधित सर्वे का कार्य करा सकते हैं. इसकी जानकारी सर्वे कर्मियों ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है