दर-दर की ठोकर खा रहा है भूमिहीन परिवार, सुधि लेने वाला कोई नहीं

अंचल क्षेत्र के मंदार डेरु गांव निवासी भूमिहीन ललिता देवी पति सुरेंद्र राय ने राज्यपाल समेत वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर सरकारी जमीन का बासगीत पर्चा दिये जाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:52 PM

धोरैया. अंचल क्षेत्र के मंदार डेरु गांव निवासी भूमिहीन ललिता देवी पति सुरेंद्र राय ने राज्यपाल समेत वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर सरकारी जमीन का बासगीत पर्चा दिये जाने की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि वह भूमिहीन हैं तथा रहने को घर भी नहीं है. गरीब मजदूर होने के कारण यत्र-तत्र खानाबदोश की जिंदगी जी रहा है. आवेदन में बताया गया है कि उसके पति दैनिक मजदूरी कर तकलीफ से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अपने तीन बच्चों के साथ किसी दूसरे के बगीचे में अपनी जिंदगी गुजर रहे हैं. इस समस्या के निवारण के लिए पीड़ित ने बिहार लोक शिकायत अधिनियम में भी मामला दर्ज कराया है. जिसमें अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय को भूमिहीन परिवार को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, बावजूद अब तक निर्देश का अनुपालन नहीं होने से भूमिहीन परिवार काफी सदमे में है. पीड़ित ने बताया कि बासगीत पर्चा अब तक नहीं मिलने से सरकार की योजना के वह बहुत दूर है. इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि भूमिहीन को सरकारी जमीन का बासगीत पर्चा दिया जाय, लेकिन अब तक इस भूमिहीन परिवार को सरकार की योजना से लाभान्वित नहीं कराया जाना प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version