मुख्य व उप मुख्य सहित 15 पार्षदों के बीच लैपटॉप वितरित

वार्ड पार्षदों को भी ऑनलाइन सिस्टम से जुड़कर वार्ड की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारना

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:42 PM

बांका. बांका नगर परिषद के वार्ड पार्षद अब हाईटेक हो चुके है. सोमवार को कार्यालय स्थित सभागार में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद सहित 15 लोगों को लैपटॉप दिया गया. जिसका वितरण सभापति के द्वारा किया गया. वार्ड पार्षद योजनाओं का अभिलेख संधारण लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन करेंगे. सभापति अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार की सारी योजनाएं ऑनलाइन हो गयी है. जिसके लिए सभी वार्ड पार्षदों को भी ऑनलाइन सिस्टम से जुड़कर वार्ड की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारना है. अपने कार्यकाल समाप्ति के बाद सभी वार्ड पार्षद अपना लैपटॉप कार्यालय में जमा करेंगे. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने बताया कि मुख्य व उप मुख्य पार्षद सहित कुल 15 पार्षदों को लैपटॉप वितरण किया गया है. शेष 13 वार्ड पार्षदों को दूसरे चरण में लैपटॉप वितरित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मिटिंग के लिए सभागार में एक बड़ा एलइडी भी लगाया गया है. इस मौके पर सीटी मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार, प्रधान लिपिक पीके श्रीवास्तव, राजकुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version