सुलह के बाद हुआ वृद्ध का अंतिम संस्कार
सुलह के बाद हुआ वृद्ध का अंतिम संस्कार
रजौन (बांका).रजौन थाना क्षेत्र में पहले तो छोटे भाई ने पिता की हत्या का आरोप अपने बड़े भाई व भतीजे पर लगाया. शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि थाना परिसर में दोनों पक्षों द्वारा केस वापस लेने व पोस्टमार्टम नहीं कराने का बॉंड भरने के बाद परिजन शव को दाह संस्कारण के लिए ले गये. जानकारी के अनुसार गोविंद साह की भागलपुर में इलाज बेचने के दौरान मौत हो गयी थी. रविवार को परिजन गोविंद के अंतिम संस्कार में जा रहे थे. इसी दौरान छोटे पुत्र प्रेम शंकर साह ने पुलिस से शिकायत की कि उनके पिता की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार से रोका. पुलिस शव को लेकर रजौन थाना पहुंची. परिजन पोस्टमार्टम से इंकार कर रहे थे. बाद में आरोपी व शिकायतकर्ता व परिजनों के आपसी समझौता के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि छोटे पुत्र के आवेदन पर कारवाई की गयी थी. लेकिन परिजनों व शिकायतकर्ता के बीच आपसी समझौते के बाद केस वापस लेने व पोस्टमार्टम नहीं कराने के बॉन्ड भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव मिलते ही परिजन दाह संस्कार के लिए बरारी प्रस्थान कर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है