दीक्षा पोर्टल पर किसने सीखा, कितना सीखा कोर्स हुआ लांच
दीक्षा पोर्टल पर किसने सीखा, कितना सीखा कोर्स हुआ लांच
बांका. डायट में जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत दीक्षा आधारित माइक्रो लर्निंग एंड इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत किसने सीखा, कितना सीखा नामक कोर्स को दीक्षा पोर्टल पर लांच हुआ. शुभारंभ डीपीओ संजय यादव एवं क्वालिटी कॉर्डिनेटर मनोहर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. यह कोर्स कक्षा 1 से 3 के शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के लिए तैयार किया गया है. मुख्य अतिथियों के द्वारा शिक्षकों को कोर्स पूर्ण कर सर्टिफिकेट प्राप्त करने की बात कही गयी. साथ ही अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने पर भी जोर दिया गया. कोर्स की विस्तृत जानकारी व्याख्याता सह जिला कंटेंट क्रिएटर तृष्णा कुमारी ने दी. संचालन व्याख्याता सह जिला तकनीकी समन्वयक अमृता मंडल ने की. इस कोर्स का निर्माण जिले के विभिन्न शिक्षकों एवं सीखने के समाधान शामिल करें के विष्णु नारायण सिंह के सहयोग से किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है