22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 19 सितंबर से चलेगा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान, बनाये गये 2013 खोजी दल

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 19 सितंबर से कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की शुरुआत होगी. यह अभियान आगामी 2 अक्तूबर तक चलेगा.

बांका. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 19 सितंबर से कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की शुरुआत होगी. यह अभियान आगामी 2 अक्तूबर तक चलेगा. अभियान में दो सदस्यीय खोजी दल में एक पुरुष व एक महिला कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. खोजी दल घर-घर जाकर द़ो बर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का शारीरीक परीक्षण करेंगी व ऐसे दाग जो जन्म से नहीं हो, जिसमें खुजली व दर्द नहीं हो एवं शूनापन हो. तंत्रिका मोटी दर्दयुक्त व कार्यक्षमता मे कमी हो को संदेहास्पद मानकर जांच व संपुष्टि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजेगी. जहां चिकित्सकों द्वारा जांच कर संपुष्टि उपरांत एमडीटी दवा से उपचार आरंभ किया जायेगा. इस बाबत जिला नाभिकीय संरचना के पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए जिले में कुल 2013 खोजी दल बनाया गया है. पर्यवेक्षण के लिए कुल 98 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. जिला स्तर पर जिला समन्वय समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता मे की गयी. प्रखंड स्तर पर प्रखंड समन्वय समिति का गठन किया गया है. जिले के कार्यक्रम की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी डेमियन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट के राज्य सलाहकार नन्हें कुमार को दी गयी है. जिनके द्वारा शनिवार को कार्यक्रम पूर्व की समीक्षा की गयी, जो संतोषजनक था. सिविल सर्जन डॉ अनिता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए राज्य से प्राप्त निदेशानुसार जिला व प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी व प्रतिवेदन के लिए कर्मियों को नामित कर दी गयी है. साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नोडल पर्सन नामित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें