छत्रहार पंचायत में लाइब्रेरी बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार

पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि षष्टम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक लाइब्रेरी खोलने का प्रावधान है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:44 PM

शंभुगंज. पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि षष्टम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक लाइब्रेरी खोलने का प्रावधान है. 15वीं वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों द्वारा पंचायत भवनों या पंचायत सरकार भवनों में इसका निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर शंभुगंज के 19 पंचायतों में लाइब्रेरी खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. वहीं छत्रहार पंचायत में लाइब्रेरी बनकर तैयार हो चुका है. शंभुगंज के बीपीआरओ रौनक कुमार ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में किताबों के लिए लगभग दो लाख की राशि एक वर्ष में खर्च की जा सकती है. साथ ही मासिक पत्रिका तथा लाइब्रेरी के लिए उपयोगी पत्र-पत्रिकाओं पर पांच हजार रुपये तक एक वर्ष में व्यय किये जा सकते हैं. फिजिकल- डिजिटल मोड में होगी लाइब्रेरी पंचायत स्तर पर खुलने वाली लाइब्रेरी फिजिकल-डिजिटल मोड में होगी. इसमें कम से कम दो कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि उपलब्ध रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version