23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित बालू घाटों धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव, माफिया सक्रिय

फुल्लीडुमर व खेसर थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं की मनमानी जारी है. तमाम रोक के बावजूद अवैध बालू उठाव करने से बाज़ नहीं आ रहे है.

फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर व खेसर थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं की मनमानी जारी है. तमाम रोक के बावजूद अवैध बालू उठाव करने से बाज़ नहीं आ रहे है. यही वजह है कि छोटी बड़ी घटना के अंजाम के खौफ के बगैर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर बालू लदे हाइवा व ट्रैक्टर को चालक सड़क पर दौड़ा रहे है. यहां यह खेल रोजाना रात के 8 बजे से शुरु होकर सुबह 5 बजे तक जारी रहता है. इस कार्य में पासिंग गिरोह भी सक्रिय है. स्थानीय लोग भी पासिंग गिरोह के भय से सहमे हुये है. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत विलासी नदी के मझली कुशवाहा, तेलियाखार जोर, सादपुर व कुशहा सहित अन्य घाटों से बालू की अवैध ढुलाई जारी है. वहीं खेसर थाना क्षेत्र के लोहागढ़ नदी के मधुवन, तेतरिया, सत्तीघाट, कदवारा आदि घाटों पर शाम ढलते ही बालू माफिया सक्रिय हो जाते है और रातों भर बालू का उठाव करते है. जिस पर रोक लगाने वाला यहां कोई नहीं है.

आरटीपीएस के पास बना जानलेवा गड्ढा, कभी भी हो सकती है अनहोनी

फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय के समीप जानलेवा गड्ढा बना हुआ है. जिससे कभी भी बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार आरटीपीएस कार्यालय के समीप विगत छह माह पूर्व पंचायती राज विभाग के द्वारा पेयजल की सुविधा के लिए करीब सौ फीट से अधिक छह इंच मोटाई बोरिंग कराया गया था. जो सफल नहीं हो पाया था. लेकिन उक्त बोरिंग को अपने हाल पर ही छोड़ दिया गया. बोरिंग किये गये स्थल पर फिलवक्त धसना गिरने से जानलेवा गड्ढा हो गया. अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. बीपीआरओ शशि कुमार कुमार सिंह ने बताया कि इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. बीडीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच करायी जायेगी. जांच में मामला सही पाये जाने पर इसका समाधान कर दिया जायेगा.

खेसर व राता पंचायत में लगा किसान चौपाल

फुुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर व राता पंचायत में शुक्रवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल के माध्यम से मौजूद किसानों को उन्नत खेती से संबंधित जानकारी दी गयी. सहायक तकनीकी प्रबंधक मयंक कुमार, कृषि समन्वयक अविनाश भारती के द्वारा मोटे अनाज की खेती के किसानों को प्रेरित किया गया. साथ ही खेतों में पराली नही जलाने की सलाह दी गयी. बीज उपचार फसल चक्र मिट्टी जांच कीटनाशक फफूंद नसी आदि की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही सूक्ष्म सिंचाई पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत की जानकारी दिया गया. इस मौके पर अविनाश भारती, अमर किशोर के अलावे किसान संजय शर्मा, सुरेश शर्मा, आशा देवी, कमलनयन कमल, रामदेव शर्मा, अरुण शर्मा, महेश शर्मा, आशीष शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, शारदा शर्मा, धर्मवीर शर्मा, बबलू शर्मा, अरविंद शर्मा, नरेश शर्मा, पवन शर्मा व दयानंद शर्मा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें