18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस एप पर मिलेगा बिजली गिरने का अलर्ट, बच सकेगी अनहोनी से आपकी जान…

बांका: अब आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही आप इसकी जानकारी हासिल करते सकते हैं. इसके लिए मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने इंद्रवज्र एप बनाया है, और आमलोगों को अपने मोबाइल में रखने की सलाह दी है. यह एप बिजली गिरने से 30 से 40 मिनट पहले अलर्ट करता है. यह एप सचेत करता है कि बिजली गिरने वाली है, और आप इस क्षेत्र से हट जाएं या घर के अंदर चले जाएं. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने भी इस एप के लिए आमजनों के बीच जागरूकता लाने की बात कही है.

बांका: अब आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही आप इसकी जानकारी हासिल करते सकते हैं. इसके लिए मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने इंद्रवज्र एप बनाया है, और आमलोगों को अपने मोबाइल में रखने की सलाह दी है. यह एप बिजली गिरने से 30 से 40 मिनट पहले अलर्ट करता है. यह एप सचेत करता है कि बिजली गिरने वाली है, और आप इस क्षेत्र से हट जाएं या घर के अंदर चले जाएं. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने भी इस एप के लिए आमजनों के बीच जागरूकता लाने की बात कही है.

यह एप बिजली गिरने से पहले आपको अलर्ट करेगा

जिलाधिकारी ने बताया कि इस एप के माध्यम से आमजन सहित सरकार को भी काफी मदद मिलेगी. यह एप बिजली गिरने से पहले आपको अलर्ट करेगा. इसे गूगल प्ले स्टोर से किसी भी स्मार्ट फोन में डाउनलोड किया जा सकता है. एप डाउनलोड करते ही यह आपके लोकेशन को गूगल के जरिए ट्रेस कर लेता है. इससे 40 किलोमीटर की परिधि में यदि कहीं बिजली चमक रही हो या फिर बिजली गिरने वाली हो तो यह एप आपको बता देगा. जो आपकी जान माल की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से काफी मददगार साबित होगा.

मालूम हो कि गुरुवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में वज्रपात की घटना में पांच लोगों की मौत हुई है, ऐसे में यह एप हम सबों के लिए काफी मददगार साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें