22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध लेकर जा रहे कंटेनर से शराब बरामद

दूध लेकर जा रहे कंटेनर से शराब बरामद

पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजवारा- धोरैया मार्ग पर किशनकोल मोड़ के समीप शनिवार की मध्य रात्रि के बाद वाहन चेकिंग के दौरान एक दूध के कंटेनर से साढ़े 34 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही मुंगेर का बाइक सवार युवक को गिरफ्तार करते हुए बाइक व शराब को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान धोरैया की ओर से आ रही दूध कंटेनर लदे एक बाइक को संदेह के आधार पर रोका. तलाशी के दौरान बाइक में टंगी दूध की कंटेनर से 47 केन बीयर तथा 18 बोतल ब्लेंडर प्राइड शराब कुल 34 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. कंटेनर में शराब के ऊपर दूध मौजूद था. बाइक सवार कारोबारी मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पाटन गांव निवासी गोपी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि वह गोड्डा से शराब की खेप लेकर बरियारपुर जा रहा था. पुलिस ने थानाध्यक्ष के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को बांका जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें